रांची: गिरिडीह के डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को हो रही वोटिंग के दौरान अचानक इसरी बाजार के बूथ नंंबर 115 में इवीएम खराब हो गया। इसके बाद कुछ देर के लिए मतदान को रोकना पड़ा। हालांकि, इंजीनियर उस ईवीएम को ठीक करने में जुट गए हैं। उम्मीद है जल्द ही ईवीएम ठीक हो जाएगी और मतदान पुन: शुरू करा दिया जाएगा।
इससे पहले दिन के 11 बजे तक 27.56 परसेंट वोटिंग हुई। मतदाताओं में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। लोग मताधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर ज्यादा जागरूक हैं। मतदान केंद्रों पर वोट करने के लिए लोगों की लाइन लगी है। इधर, सुबह से शुरू हुए मतदान को लेकर डुमरी के हर मतदान केंद्र में अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस बल के जवान भी अलर्ट पर हैं। अब तक मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।