Joharlive Team
रांची। शराब व बालू कारोबारी योगेंद्र तिवारी के राज्यभर में बालू और शराब के ठिकानों में छापेमारी के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई आज सुबह से ही चल रहा है। योगेंद्र तिवारी को जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना में रखा गया है। पुलिस ने मिहिजाम स्थित घर से योगेंद्र को हिरासत में लिया है। सूत्र बताते है कि योगेंद्र तिवारी पर हुई कार्रवाई का आदेश राजधानी रांची से मिला है। अब देखना यह है कि किसके आदेश पर यह कार्रवाई हुई है और क्यों। कारोबारी योगेंद्र के खिलाफ हुई इस कार्रवाई में जिला खनन पदाधिकारी और उत्पाद विभाग के अधिकारी मौजूद थे। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई है। माइनिंग अधिकारी के आने पर कारोबारी योगेंद्र तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी। इधर, जामताड़ा एसपी अंशुमान कुमार ने कहा है कि उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं है। योगेंद्र तिवारी को पुलिस हिरासत में लेने की भी बात से इंकार कर रहे है।
देवघर, दुमका, मधुपुर, जामताड़ा समेत कई ठिकानों पर हुई कार्रवाई
सूत्र बताते है कि रांची से योगेंद्र तिवारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश मिला। जिसके बाद योगेंद्र के देवघर, मधुपुर, दुमका, जामताड़ा समेत कई ठिकानों पर कार्रवाई शुरू हुई। इस कार्रवाई के बाद योगेंद्र तिवारी को मिहिजाम थाना में रखा गया। तो, मीडिया और आम जनता के लिए थाना के मुख्य दरवाजा को बंद कर दिया गया। वहीं, कुछ मीडियाकर्मी अंदर पहुंचे, तो जबरन दरोगा स्तर के अधिकारी सभी को बाहर कर दरवाजा बंद कर लिए है।