गुमला : जिले के घाघरा प्रखंड स्थित सरांगो में पीवीटीजी परिवारों के लिए उनके घरों तक नल लगा दिए गए हैं. ऐसे में अब लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे गांव के 16 परिवारों को पेयजल के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. बता दें कि जिले के चिन्हित 166 पीवीटीजी गांवों के विकास व लोगों की सुविधा के लिए कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर से ही हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : आंदोलनकारियों को हेमंत सरकार का दिवाली गिफ्ट, जानें क्या मिला
उपायुक्त ने इलाके का किया था निरीक्षण
आपको बता दें कि उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पिछले दिनों सरांगों पंचायत के अखारी टोला जलहन का भ्रमण किया था. जहां 16 परिवारों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा था. उपायुक्त ने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिया, जिसके बाद जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना से जोड़ दिया गया है. साथ ही पहले से खराब पड़े सौर जल पंप सिस्टम को भी दुरुस्त करते हुए सभी के घरों तक नल का कनेक्शन दे दिया गया है. बता दें कि जिले के चिन्हित 166 पीवीटीजी गांवों के विकास व लोगों की सुविधा के लिए कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर से ही हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : नशे की दवा स्प्रे कर चोरों ने किया बड़ा कांड, घर से कैश समेत 4 लाख के गहने गायब