रांची : 15 जनवरी से 14 फरवरी तक देश भर में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस कड़ी में आज रांची में सड़क सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में एडीजी संजय आनंद लाटकर, परिवहन विभाग के सचिव कृष्णानंद झा और रोड सेफ्टी सेल के डीआईजी धनंजय सिंह समेत कई जिलों के परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और रोड सेफ्टी से जुड़े कई जानकारों ने हिस्सा लिया. सेमिनार को संबोधित करते हुए एजी संजय आनंद लाटकर ने कहा कि झारखंड में सड़क दुर्घटना में हर दिन 11 लोगों की मौत हो रही है. इस आंकड़े को कम करने के लिए सभी विभागों में समन्वय और लोगों में जागरूकता की जरूरत है. इस आंकड़े को कम करने के लिए सभी विभागों में समन्वय और लोगों में जागरूकता की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि रोड इंजीनियरिंग, एजुकेशन और एनफोर्समेंट को अपनाकर हम एक्सीडेंट को कम कर सकते हैं. इस मौके पर परिवहन विभाग के सचिव कृष्णानंद झा ने कहा कि सड़क सुरक्षा को मजबूत और दुर्घटनाओं में कमी लाकर देश की जीडीपी को मजबूत किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा की सामूहिक जिम्मेवारी तय होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग

Share.
Exit mobile version