रांची : समाहरणालय के ब्लॉक ए के कमरा संख्या-218 में 63-रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार मतदान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वेबकास्ट के माध्यम से सभी बूथों पर गतिविधियों पर नजर रख रहे है. जिससे कि निष्पक्ष रूप से मतदान हो सके. सिल्ली, हटिया, कांके और खिजरी के लिए भी बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरी मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी कर रहे है. वहीं आईटी सेल के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं.

इससे पहले सुबह में मतदान के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने भी बूथों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सभी को अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करने का निर्देश दिया. शहर के सभी बूथों पर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जिससे कि कोई अप्रिय घटना होने की स्थिति में उससे निपटा जा सके.

Share.
Exit mobile version