हजारीबाग: पुलिस वालों पर जिम्मेदारी का सवाल होता है, इन्हे खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता है, दिन हो या रात, धूप हो या बरसात, पर्व हो या त्योहार आपकी सेवा के लिए, सदैव पुलिस आपके साथ होता है. इन शायरियों में पुलिस वालों का दर्द छुपा हुआ है. “सेवा ही लक्ष्य है झारखंड पुलिस आपके साथ”, “हज़ारीबाग़ पुलिस आपके सुख दुख का साथी” जैसे कई मुहावरे आज हज़ारीबाग़ पुलिस के साथ साथ RAP JAP सहित विभिन्न टुकड़ियों लिए सही साबित हो रहे हैं. वजह साफ है कि पर्व त्यौहार के इस मौसम में भी पुलिस के जवान पूरी इमानदारी और चौकसी के साथ आम जनता की सेवा में तत्पर लगी हुई है. हर कोई चाहता है है कि पर्व और त्योहार में अपनों के साथ बिताए लेकिन पुलिस जवान अपने फ़र्ज़ के साथ खड़े है. इसलिए तो दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्यौहार में भी पुलिस को अपने परिवार से दूर रहकर आम पब्लिक के बीच में अपना त्यौहार और पर्व मना रहे है.

ये भी पढ़ें: देवघर मे हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Share.
Exit mobile version