रांची : झारखंड के धनबाद जिले से एक शर्मसार करने वाली खबर है, जहां शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत असर्फी अस्पताल के मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतर डाला. इससे नाराज मृतक के परिजनों ने गुरुवार की अहले सुबह जमकर हंगामा कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते चूहे ने मृत व्यक्ति के शरीर को कुतर दिया. मामले की सूचना पाकर सदर पुलिस अस्पताल पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराने का प्रयास कर रही है.
क्या है पूरा मामला
बताया गया कि गिरिडीह थाना अंतर्गत जमुआ निवासी बोधि मंडल बुधवार को इलाज कराने असर्फी अस्पताल आया था. जिसे घर के बाहर गिरने से सिर में गंभीर चोट लगी थी. बोधि मंडल की इलाज के दौरान बुधवार-गुरुवार की देर रात मौत हो गई. जिसके बाद शव को अस्पताल प्रबंधन ने मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं गुरुवार की अहले सुबह जब परिजन शव लेने पहुंचे तो देखा कि मृत व्यक्ति के अंग (कान, नाक व पैर) को चूहे ने कुतर दिया है. जिसके बाद परिजन आक्रोश होकर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. वहीं मामले की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को शांत कराने में जुटी हुई है. मृत व्यक्ति के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.