जामताड़ा : शहर के मतदान केंद्र संख्या 236 जिला नियंत्रण कक्ष में वोट डालने के लिए जब मतदाता अभय बरनवाल पहुंचे तो उन्हें मतदान करने से रोक दिया गया. पूछे जाने पर बताया गया कि आपका मत वॉलेट पेपर के जरिए हो गया है. असमंजस की स्थिति में अभय मतदान केंद्र से तो निकल गया पर उसे समझ नहीं आ रहा कि उसका मतदान कैसे हो गया.

एसडीओ ने कही यह बात

इस बाबत जानकारी देते हुए अभय बरनवाल ने कहा कि मैं एक आम आदमी हूं जो जेरॉक्स की दुकान चलाता हूं. वॉलेट मतदान का जो प्रक्रिया है वह सरकारी कर्मचारियों के लिए है ना कि आम लोगों के लिए. जब मैं मतदान किया ही नहीं तो किसी भी तरह से मेरा मत कोई कैसे दे सकता है. अभय ने कहा कि मुझे मतदान करना है और जिला प्रशासन इसे सुनिश्चित करें कि मैं किस तरह से मतदान करूं. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और इसकी गहन जांच की जा रही है. आखिर यह भूल कैसे हुई. उन्होंने कहा कि उक्त मतदाता को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा गया है, ताकि जांच के उपरांत उन्हें मताधिकार के लिए बुलाया जा सके.

Also Read: देवघर जिले के 1245 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान, ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़

Share.
Exit mobile version