बोकारो: जिले के बेरमो स्थित सीसीएल कथारा क्षेत्र में अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ 16 जून से 30 जून तक सीसीएल क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कई जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित भी किए गए. इतना ही नहीं लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ भी चलाया गया. पखवाड़ा के समापन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जहां कथारा क्षेत्र के अधिकारियों ने स्वच्छता पर अच्छी बातें कहीं और प्रशंसा भी बटोरी. लेकिन, विडंबना यह है कि आज भी सीसीएल कथारा क्षेत्र में कचरे का ढेर लगा हुआ है और कमोबेश यही स्थिति सभी सीसीएल कॉलोनियों की है. बारिश के कारण कचरे का ढेर बदबू मार रहा है और बदबू से कथारा क्षेत्र के सीसीएल कॉलोनी वासियों और राहगीरों को परेशानी हो रही है.
वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग के बच्चों के लिए भी यह परेशानी का सबब बना हुआ है. अब सवाल यह उठता है कि ये तस्वीरें क्यों, जबकि सीसीएल कॉलोनी में सफाई का काम ठेकेदारों को आवंटित किया गया है. वहीं दूसरी ओर मजदूर संगठन के मजदूर नेता मो निजाम अंसारी ने इस पूरे मामले पर चिंता व्यक्त की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सफाई अभियान को औपचारिकता के तौर पर मनाया गया. कॉलोनी में फैली गंदगी सच्चाई बयां कर रही है.
कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन को इस गंभीर मामले पर बेहतर काम करने की जरूरत है. सीसीएल कथारा क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न होने के बाद भी क्षेत्र में गंदगी व्याप्त है. जिसे जारंगडीह अपर बंगाला मेन रोड, गंगोत्री कॉलोनी, डीएवी जूनियर विंग के बगल में, गायत्री कॉलोनी, विष्णु मेडिकल के सामने दुर्गा मंदिर के पास, कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने, डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर कथारा के सामने, कथारा दो नंबर चिल्ड्रेन पार्क के पास, कथारा चार नंबर ट्रांसफार्मर के पास पानी टंकी के पास आसानी से देखा जा सकता है.