बोकारो : बोकारो थर्मल त्रिजल स्थित क्रिएटिविटी वेस्ट टेक्नोलॉजी कंपनी के कार्यालय में 14 जनवरी 2024 को बहुत ही नाटकीय ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. कार्यालय से नगद चार लाख तीस हजार एवं एलडी मॉनिटर टीवी व अन्य सामानों को चोरी कर चोर आराम से चलते बने थे. दूसरी ओर चोरी की घटना का संपूर्ण वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, चोरी की इस घटना को लिखित सूचना आवेदन के माध्यम से स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन एक माह से भी ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद पुलिस इस घटना का उद्भेदन कर पाने में असफल रही.
इस संदर्भ में एजेंसी धारक मधुसूदन राय का कहना है कि इस कार्यालय से कई बेरोजगार युवाओं का रोजगार चलता है, जबकि खुद एजेंसी धारक दिल्ली के है अगर ये एजेंसी किन्ही कारणों से बंद हो जाती है तो कितने लोग बेरोजगार हो जायेंगे. भुक्तभोगी एजेंसी धारक का कहना है कि इस तरह की घटना का पूर्णाहुति ना हो एवं इस घटना में शामिल अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. इसे लेकर स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है. वहीं मैनेजर बिट्टू रवानी ने कहा कि लगातार थाना का चक्कर लगाते रहने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: पिकअप और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे