रांची। राजधानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर किन्नर और स्थानीय लोगों में भिड़ंत हो गयी। मामला बरियातू थाना अंतर्गत एदलहातू क्षेत्र का है। इस घटना में 4 किन्नर घायल हुई है। वहीं, उनकी गाड़ी ओमनी में भी तोड़फोड़ हुई है।इधर, दूसरे पक्ष के तरफ से उमाशंकर प्रसाद, उनकी पत्नी, बेटी, बच्चा को भी चोटें आयी है। दरअसल पूरा बवाल बधाई के पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई, ईट पत्थर चले, लाठी-डंडे चले और उसके बाद मामला थाने पहुंचा। जहाँ पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद एफआईआर होने की बात आयी। इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने मामले को खत्म कराया और आगे से दोबारा इस तरह की गलती न होने की बात पर सुलहनामा कराया।
उमाशंकर की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे किन्नर
बताया जाता है कि उमाशंकर प्रसाद की बेटी की शादी हुई थी। जिसके बाद किन्नर उनके घर बधाई देने पहुंचे थे इस दरमियान किन्नरों ने 51 हजार की मांग की, जो कि उमाशंकर प्रसाद ने देने में असमर्थता जताई। जिसके बाद बवाल गहरा गया, बात तू-तू मैं-मैं तक होने के बाद मारपीट तक पहुंच गई। मामले को लेकर उनका कहना है कि उन्होंने महज 5,100 की मांग की थी, जिसे बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है। वहीं घरवालों का कहना है की 51 हजार रूप की मांग किन्नरों की ओर से की गई। जिसे उन्होंने नहीं दिया तो किन्नरों ने बवाल काटा, मारपीट शुरू कर दी। घर में ईंट पत्थर भी फेंक दिया, किन्नरों ने मारपीट में दूल्हा और नई नवेली दुल्हन को भी चोट पहुंचाई है। घटना के बाद किन्नर और उमाशंकर प्रसाद थाने पहुंचे।