JoharLive Team
रांची : झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप वन) में सैनिक सम्मान के साथ कलश स्थापना की गयी। यहां सबसे बड़ी खासियत है कि मां भवानी की प्रतिमा की जगह कलश स्थापित किया जाता है। इसी कलश पर मां का आह्वान किया जाता है। पूरे नौ दिनों तक कलश की रक्षा के लिए जैप की एक कंपनी तैनात रहती है़ । इस बार यहां दशहरा सादगी के साथ मनाया जायेगा़ । पंडित सहदेव उपाध्याय ने बताया कि सभी तैयार पूरी कर ली गयी है़ 70 महिलाएं कलश की स्थापना की। बीच घेरे में मां भगवती का कलश बैठाया गया।
नवरात्र तक दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगी और उपवास रखेंगी़ । यहां 78 किलो जावा का रोपण किया गया। 70 कलश पर अखंड दीप प्रज्ज्वलित रहेगा।यहां बलि देने की परंपरा आज भी कायम है़ । विशेष हवन 5 अक्टूबर को दिन के 1 बजे से हवन, 6अक्टूबर को रात 8:30बजे से हवन और 7 अक्टूबर को दिन के 2:30 बजे से विशेष हवन होगा़ । बजे वहीं प्रात: कालीन पूजा पाठ सात से 10.30 बजे तक, संध्याकालीन पूजा कथा छह बजे से और संध्या आरती शाम सात बजे से होगी. सलामी दी जायेगी जैप समादेष्टा कुसुम पुनिया के अनुसार कलश स्थापना के बाद जैप जवानों की ओर से सलामी पेश की जायेगी़ यह सलामी महा सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी को विसर्जन शोभा यात्रा निकालने के समय और तालाब में कलश विसर्जन के समय दी जायेगी़।