Ranchi : DGP अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को ERSS यानी इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम और डायल 112 को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की गयी। DGP ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया कि इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम और डायल 112 तहत कोई भी शख्स मदद मांगे तो उसके पास तुरंत मदद पहुंचनी चाहिये। महिलाओं / बच्चों / बूढ़ों को आपातकालिन परिस्थितियों में तुरंत सहायता देनें के साथ-साथ एम्बुलेंस / फायर बिग्रेड सेवाओं को और प्रभावी बनाने पर DGP ने जोर दिया। वहीं, Dial-112 के मद्देनजर आपतकालीन स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए निर्देश दिये।
- अपराध, आग लगने, दुर्घटना, महिला उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, बाल अपराध, मेडिकल इमरजेंसी जैसी सूचना Dial-112 पर मिलने पर त्वरित गति से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
- प्रत्येक जिले में नोडल पदाधिकारी (पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी) Dial-112 की नियमित समीक्षा करेंगे एवं आपातकालीन सेवाओं को Dial-112 से जोड़ने हेतु वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
- आम जनता के बीच Dial-112 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सार्वजनिक स्थल यथा-ऑटो रिक्शा/सिटी बस/महिला महाविद्यालय / बैंक / अस्पताल / ए०टी० एम०/कोचिंग सेंटर / विद्यालय आदि स्थानों पर वांछित कार्रवाई किया जाए।
- Dial-112 में हुए कार्रवाई के संबंध में सभी जिला के नोडल पदाधिकारी यथा-पुलिस उपाधीक्षक फीड बैंक लेना सुनिश्चित करेंगे।
- CDAC के पदाधिकारी ERSS (Emergency Response Support System) एवं Dial-112 की उपयोगिता को तकनीकि रूप से और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
बैठक में ADG ट्रेनिंग सुमन गुप्ता, STF के DIG सह नोडल पदाधिकारी, सेन्ट्रल डेस्क डायल-112 रांची इन्द्रजीत माहथा, SP अभियान अमित रेणु, SP हरविन्दर सिंह, ASP CCR श्रीराम समद, अमरदीप कुमार एवं राकेश कुमार यादव CDAC रांची के फैसिलिटी मैनेजर भौतिक रूप से मौजूद थे। वहीं, CDAC के जॉइंट डायरेक्टर कलेश और प्रोजेक्ट इंजीनियर बसील जोश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जिये जुड़े।
Also Read : रामनवमी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से हो रही राजधानी की निगहबानी… देखें वीडियो
Also Read : गर्मी में बदला स्कूलों का TIME TABLE, सुबह 6:30 बजे लगेगी क्लास
Also Read : दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर CM हेमंत ने जताया शोक