देवघर: मधुपुर के दार्वे गांव में तालाब में डूबने से 45 वर्षीय पूरन भोक्ता की मौत हो गई. वह गांडेय (गिरिडीह) के रसका बादार गांव का रहने वाला था. पत्नी सुनीता देवी के मुताबिक, उसके पति को मिर्गी की बीमारी थी. तालाब में नहाने के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ा और डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर मधुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामले में पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. परिजनों ने बताया कि पूरन नहाने गांव का तालाब गया था. लगातार बारिश के कारण तालाब में लबालब पानी है. लेकिन जब घंटों बाद घर नहीं लौटा को परिजनों ने खोजबीन शुरू की. दूसरे दिन तालाब में पूरन का उतराता हुआ शव मिला. तब ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक के घरवालों को दी. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वे लोग दो सप्ताह पूर्व दार्वे गांव आए थे. गांव में घूम-घूमकर मांग कर वे लोग जीवकोपार्जन करते हैं.

Share.
Exit mobile version