JoharLive Desk

नई दिल्‍ली । कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अंशधारकों को वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए बढ़ी हुई दर से ब्‍याज मिलेगा। केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्‍य निधि पर 8.65 फीसदी की ब्याज दर को मंजूरी दे दी।

सूत्रों के मुताबिक बढ़ी हुई ब्याज दर ईपीएफओ के 6 करोड़ से ज्यादा अंशधारकों के खाते में डाली जाएगी। फिलहाल ईपीएफओ 8.55 फीसदी की ब्याज दर पर निकासी दावों का निपटान कर रहा था। इससे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने संवादाताओं को बताया था कि कर्मचारी भविष्‍य निधि जल्‍द ही अपने 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स के अकाउंट में वित्‍त वर्ष 2018-19 का ब्‍याज डालेगा। गंगवार ने दो दिन पहले कहा था कि 6 करोड़ ईपीएफओ सब्‍सक्राइबर्स के खाते में 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा।

उल्‍लेखनीय है कि 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स के ईपीएफ खाते में ब्‍याज जमा कराने के लिए ईपीएफओ को श्रम मंत्रालय के नोटिफिकेशन की जरूरत होती है। सरकार द्वारा नई ब्‍याज दरें अधिसूचित होने के बाद अब ईपीएफओ इस दर पर विथड्रावल क्‍लेम निपटा पाएगा।

Share.
Exit mobile version