Patna : बिहार के बेऊर केंद्रीय कारागार के अधीक्षक विधु कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में EOU (आर्थिक अपराध इकाई) ने आज कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में प्रमुख दस्तावेज और सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, EOU को सूचना मिली थी कि यह मामला करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति से जुड़ा हुआ है, और जांच दल इस मामले में अधीक्षक के वित्तीय लेन-देन और संपत्तियों की जांच कर रहा है.
EOU द्वारा जारी बयान के अनुसार आर्थिक अपराध थाना कांड सं.01/25, 03.01.2025 के तहत बेऊर कारागार के अधीक्षक विधु कुमार के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी, तलाशी और जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक जांच में 146% अप्रत्यानुपातिक धनराशि से संबंधित साक्ष्य प्राप्त हुए हैं.
आपको बता दे कि डॉ. विधु कुमार की पदस्थापना केवल 6 महीने पहले ही बेऊर केंद्रीय कारागार में हुई थी. अब उनकी संपत्ति और आय के स्त्रोत की जांच की जा रही है. पटना के अलावा उनके पैतृक गांव बिहटा स्थित बिसुनपुरा समेत जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर भी कार्रवाई कर रही है.
Also Read : वंदे भारत स्लीपर को लेकर रेल मंत्री का दावा- 180 की स्पीड में एक बूंद पानी नहीं छलका
Also Read : BPSC आंदोलन में इस सुपरस्टार ने मारी एंट्री
Also Read : ससुराल में इस हाल में मिली Pregnant बहु
Also Read : JSSC-CGL पेपर लीक मामले में CID ने दर्ज की एक और FIR