पटना। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) पटना की टीम ने शिक्षा विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने रेड की पुष्टि की है। शिक्षा विभाग के अधिकारी विभा कुमारी के तीन ठिकानों पर ईओयू शनिवार सुबह से रेड कर रही है।
एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि विभा कुमारी सम्प्रति उप निदेशक, उच्च शिक्षा, बिहार, पटना के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर आय के ज्ञात एवं वैध श्रोतों से अधिक धनार्जन किया गया है। जांच एवं सत्यापन से सूचना सही पाये जाने पर इनके विरुद्ध आर्थिक अपराध थाना काण्ड संख्या- 35 / 22, धारा – 13 (2) सहपठित धारा – 13(1)(बी) दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है । प्राथमिकी के अनुसार इनकी परिसम्पत्तियों एवं अन्य व्यय के आधार पर इनकी आय से अधिक सम्पत्ति लगभग 52.03 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों / पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा विभा कुमारी के फ्लैट नंबर 301, ब्लॉक ए, वसीकुंज कम्प्लेक्स, सगुना मोड़ थाना- दानापुर, जिला-पटना । विभा कुमारी, पति अशोक कुमार शर्मा के ससुराल ग्राम- धर्मपुर, पो. थाना- वैशाली, जिला–वैशाली और उच्च शिक्षा, बिहार, पटना के विकास भवन, बेली रोड, थाना– सचिवालय, जिला- पटना स्थित सरकारी कार्यालय कक्ष में एक साथ ईओयू ने रेड मारी है।