रांची: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रबंधन सख्त हो गया है. एक के बाद एक मरीजों के हित में निर्णय लिए जा रहे है. इसी कड़ी में प्रबंधन ने हॉस्पिटल में दवा कंपनियों के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) की इंट्री पर रोक लगा दी है. जिसके तहत ओपीडी से लेकर इनडोर तक वे नहीं जा सकेंगे. इसके लिए केवल शनिवार का दिन तय किया गया है. वह भी दोपहर 2 बजे के बाद केवल डॉक्टरों से मिल सकेंगे. वहीं शनिवार को ओपीडी केवल 2 बजे तक चलेगा. इमरजेंसी की सेवाएं 24 घंटे जारी रहेगी.
ये भी लिए गए निर्णय
- नाक, कान एवं गला विभाग में ऑडियोमेट्री जांच सुविधा के लिए 2 ऑडियोमेट्री मशीन की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया है. वहीं मशीन के संचालन के लिए योग्यतानुसार दक्ष कर्मी की नियुक्ति आउटसोर्स या कांट्रैक्ट पर की जाएगी.
- सेंट्रल इमर्जेंसी में आने वाले मेडिको लीगल केस वाले मरीजों का रेडियोलॉजिकल टेस्ट (एक्स-रे/सी.टी. स्कैन) निःशुल्क किया जाएगा. किसी भी जांच के अभाव में ट्रॉमा मरीजों की भर्ती एवं इलाज रोका नहीं जाएगा.
- एम्स, नई दिल्ली के तर्ज पर रिम्स प्रत्येक शनिवार को सुबह 9 बजे से अपराहन 2 बजे तक खुला रहेगा. सभी मेडिकल स्टोर शनिवार को भी शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे.
- आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जरूरत के अनुसार आउटसोर्स व्यवस्था के तहत 15 कंप्यूटर आपरेटर,12 लैब टेक्निशियन और 25 वार्ड अटेंडेंट रखे जाएंगे.
- मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के अलावा एक एडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और एक अन्य डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की नियुक्ति की जाएगी.