रांची: मौसम विभाग ने झारखंड के लिए एक अच्छी खबर देते हुए कहा है कि 16 जून के बाद लू (Heat Wave) से राहत मिलने की उम्मीद है. 17 जून को झारखंड में कई जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही गरज के साथ वर्षा और वज्रपात होने की भी संभावना है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 16 जून तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव (लू) चल सकती है.
इसके बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. 17 जून के बाद तापमान धीरे-धीरे नीचे गिर सकता है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र का यह भी अनुमान है कि अगले 4-5 दिनों में पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में मानसून प्रवेश कर सकता है. 14 जून शुक्रवार को भी झारखंड के 4 जिलों को छोड़कर सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. राजधानी रांची में भी 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम केंद्र के अनुसार, 15 जून को राज्य के पलामू प्रमंडल तथा राजधानी और आसपास के कई स्थानों पर लू चल सकती है. इसको लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. 16 जून को उत्तर-पश्चिमी के साथ-साथ कोल्हान प्रमंडल में भी लू की चेतावनी जारी गयी है. 15 और 16 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों के कई जगहों पर गरज के साथ वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गयी है. वहीं 17 जून को राज्य के कई स्थानों पर बादल गरजेंगे. तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात के साथ बारीश होने की संभावना है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.