रांची : हेमंत कार्यकाल के चौथी वर्षगांठ पर गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. आज शुक्रवार की सुबह से रात्रि 8 बजे तक शहर में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गई है. सुबह 8 से रात 8 बजे तक बूटी मोड़ से बरियातू होकर करमटोली, चांदनी चौक, कांके रोड से रातू रोड तक और पिस्का मोड़ से रातू रोड तक सभी प्रकार के ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन वर्जित रहेगा.
जरूरी वाहनों का आवागमन होगा अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित सभी वाहनों को सामान्य रूप से आवागमन की इजाजत दी गई है. दूसरे शहरों से आने वाले मालवाहक वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. चाईबासा और खूंटी से रांची आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड तक आ पायेंगे. गुमला, सिमडेगा, पलामू और लोहरदगा से रांची की ओर से आने वाले वाहनों को तिलता रिंग रोड तक आने दिया जायेगा. जमशेदपुर और सरायकेला से रांची आने वाले वाहन रामपुर तक ही आएंगे. हजारीबाग रोड से रांची आने वाले वाहनों को नेवरी गोलचक्कर तक ही आने दिया जाएगा.
बसों के लिए नई पार्किंग व्यवस्था
- बोकारो और धनबाद की बस रिंग रोड, नेवरी गोलचक्कर, बूटी मोड़ और रिम्स होकर करमटोली के पास यात्रियों को ड्रॉप करेगी. बरियातू पहाड़ मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करने की व्यवस्था की गई है.
- हजारीबाग और गिरिडीह की बस रिंग रोड, नेवरी गोलचक्कर, बूटी मोड़ और रिम्स होकर पल्स हॉस्पिटल के पास यात्रियों को ड्रॉप करेगी. डीआईजी मैदान बरियातू में निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होगी.
- जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां की बस रामपुर, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव, बूटी मोड़ और रिम्स होकर करमटोली के पास यात्रियों को ड्रॉप करेगी. खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में बने पार्किंग स्थल पर पार्क होगी.
- चतरा, जामताड़ा और साहेबगंज की बस रिंग रोड, बोड़िया होकर ट्राइबल रिसर्च इंस्टीयूट के पास यात्रियों को ड्रॉप करेगी. मंदिर मैदान और मोरहाबादी में निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्किंग होगी.
- पलामू, गढ़वा, लातेहार और गुमला की बस रिंग रोड, कांके रोड होकर सिद्धो-कान्हू के पास यात्रियों को ड्रॉप करेगी. निरजा सहाय डीएवी स्कूल कांके रोड में निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होगी.
- खूंटी की बस बिरसा चौक, हरमू, सिद्धो-कान्हू पार्क होकर उसके बगल के फुटबॉल मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क की जाएगी.
- चाईबासा की बस बिरसा चौक, हरमू होते हुए श्रीराम मंदिर, कांके रोड के पास यात्रियों को ड्रॉप करेगी. डीएवी गांधीनगर स्कूल, कांके रोड में निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होगी.
- लोहरदगा की बस रिंग रोड और कांके रोड होकर सिद्धो-कान्हू पार्क के पास यात्रियों को ड्रॉप करेगी. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके रोड में निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होगी.
- रांची की बस विभिन्न क्षेत्रों से आकर श्रीराम मंदिर कांके रोड और करमटोली चौक के पास यात्रियों को ड्रॉप कर हरमू मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होगी.
जाने वाले वाहनों के लिए नई रूट :
सुबह 8 से रात 8 बजे तक बरियातू रोड, बोड़ेया रोड, कांके रोड और हरमू रोड में सभी प्रकार के मालवाहक वाहन का प्रवेश निषेध किया गया है. मोरहाबादी में कार्यक्रम स्थल के मद्देनजर बरियातू रोड, कांके रोड, बोड़िया रोड और हरमू रोड में वाहनों का दबाव अत्याधिक होने की संभावना है, इसलिए कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहन का उपयोग कम रहेगा.