बोकारो : झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में बोकारो जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों बोकारो, चंदनक्यारी, बेरमो और गोमिया समेत गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. सर्द मौसम के बावजूद मतदाताओं का उत्साह दिखाई दे रहा है और वे सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बोकारो जिले में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और धीरे-धीरे मतदान के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है. प्रशासन ने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं ताकि मतदाताओं को प्रेरित किया जा सके. खासकर उन क्षेत्रों में जहां पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां विशेष प्रयास किए गए हैं. दिव्यांग मतदाता भी व्हीलचेयर और लाठी के सहारे मतदान केंद्रों तक पहुंचे और अपने वोट डाले.
इस बीच बोकारो के विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रत्याशी वीरंची नारायण ने अपनी पत्नी निना नारायण के साथ आदर्श उच्च विद्यालय सोनाटांड़ मतदान केंद्र संख्या 131 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बार जिले में मतदान को लेकर नागरिकों का उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है.
Also Read: Vote Day : नहीं मिल रहा वोटर कार्ड तो इन 12 में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर कीजिए मतदान
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
This website uses cookies.