बोकारो : पहली बार वोट देने वाले वोटरों में उत्साह बना हुआ है. 18 वर्षीय अनिष्का श्रेया ने बताया कि उन्हें कई वर्षों से मतदान करने की इच्छा थी जो आज पूरी हो गयी. कहा कि लोगों को अपने मतदान के अधिकार को पहचानना चाहिए. एक अच्छी सरकार चुनने में मदद करनी चाहिए, ताकि देश का विकास हो सके. वोट देने के बाद मतदाता स्कूल में बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते भी नजर आए. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार नजर आया.

लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान शुरू हो गया है. जिसमें 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 341 मतदान केंद्रों के लिए 341 मतदान कर्मी, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए 355 मतदान केंद्रों के लिए 355 मतदान कर्मी तैनात हैं. सुबह से ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी में महिला-पुरुष मतदाता कतार में खड़े होकर शांतिपूर्वक अपने वोट का इंतजार कर रहे हैं और वोट डाल रहे हैं.

 

Share.
Exit mobile version