रांची : शहर में डेंगू/चिकनगुनिया/मलेरिया का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम द्वारा वृहद स्तर पर मच्छरों के प्रजनन स्रोत को नष्ट करने हेतु लार्विसाइडल का छिड़काव, फॉगिंग कराया जा रहा है. साथ ही डेगू/चिकनगुनिया के बचाव से संबंधित प्रचार-प्रसार भी जारी है. उप प्रशासक रजनीश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शाखा की टीम के साथ समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्रांतर्गत सभी 53 वार्डों में डेंगू/चिकनगुनिया से बचाव के लिए निगम की टीम के द्वारा ड्राइव चलाया जा रहा है. लेकिन अब इस ड्राइव को घर-घर तक ले जाना जरूरी है. इसके लिए सभी कर्मियों को अपने रोस्टर के साथ-साथ अपने कार्य अवधि भी बढ़ाना होगा. उन्होंने निदेश दिया कि लार्विसाइडल का छिड़काव और फॉगिंग हर हाल में हर घर में सुनिश्चित करें.
शहर के लोगों से अपील
इसके अलावा विभिन्न जगह पर हो रहे जल-जमाव की समस्या को त्वरित दूर करे. उन्होंने निदेश दिया कि मशीन द्वारा पथों पर स्प्रे करने की बजाय बड़ी-छोटी नालियों, झाड़-जंगल, स्लम एरिया इत्यादि में एंटी लार्वा दवा स्प्रे किया जाए. उन्होंने शहर के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें तथा किसी भी तरह के पानी को जमा न होने दें.