Johar Live Desk : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में डिप्लोमा कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक स्तरीय डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार यानि 5 मार्च 2025 से शुरू हो हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है. इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आवेदन शुल्क
इस पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन का शुल्क अलग-अलग है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 650 रुपये देना होगा. वहीं, एससी, एसटी और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए 325 रुपये निर्धारित किया गया है. दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
आठ जिलों में होगा परीक्षा का आयोजन
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को किया जाएगा. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी. परीक्षा में कोर्स और झारखंड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा से चार दिन पूर्व अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा केंद्र के लिए कुल आठ जिलों का चयन किया गया है. जिनमें रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, दुमका, चाईबासा और पलामू शामिल है.
Also Read : झारखंड का बजट जनकल्याणकारी एवं सराहनीय : राजद
Also Read : लट्ठमार होली में भटक गए रास्ता तो भी No Tension, प्रशासन ने किया तगड़ा जुगाड़
Also Read : घर में शादी की थी तैयारी, देर रात नकाबपोश डकैतों ने 1.74 लाख कैश व जेवरात लूटा
Also Read : जामताड़ा के लोगों ने इस संगठन के संयुक्त प्रयास से किया स्वैच्छिक रक्तदान
Also Read : रणवीर को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, फिर से चालू कर सकत हैं शो
Also Read : झारखंड में 9411 करोड़ का बाल बजट, और किसके हिस्से क्या… जानिये
Also Read : बिहार बजट 2025-26 : शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के लिए ऐतिहासिक ऐलान
Also Read : देवघर पुलिस पर लगा इल्जाम निकला झूठा… जानें मामला