रांची : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के झारखंडियों पर किये गये अपमानजनक टिप्पणी से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी काफी नाराज हैं. महुआ मोइत्रा ने अपने एक इंटरव्यू में झारखंडियों पर अपमानजनक टिप्पणी की है. इस इंटरव्यू को महुआ मोइत्रा ने 10 जून को अपने ऑफिशियल ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट किया था. चार दिन बार बाबूलाल मरांडी ने महुआ के ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि ‘’मैंने अभी-अभी आपका इंटरव्यू देखा, जिसमें आपने हमारे राज्य झारखंड के लिए गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक वरिष्ठ सांसद का अपमान किया और उन पर व्यक्तिगत हमला किया. यह सब इसलिए हुआ क्योंकि सांसद निशिकांत दुबे ने आपको और आपके पैसे और उपहारों के लालच को उजागर किया है, जिसके लिए आप देश की संवेदनशील जानकारी बेचने को भी तैयार हैं.‘’

बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा “मुझे समझ में नहीं आता कि आप इतने जघन्य अपराध के लिए जेल में क्यों नहीं हैं, लेकिन कुछ बातें हैं जो मैं आपके अपने अंदाज में कहना चाहता हूं. हम आपके और आपके जैसे लोगों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और आपके सभी गलत कामों को उजागर करेंगे, चाहे कुछ भी हो. यह घिनौनी भाषा किसी और की तुलना में आपके चरित्र को अधिक दर्शाती है. देश के सामने आपको उजागर करने के लिए निशिकांत जी को बधाई.’’

Share.
Exit mobile version