Simdega : झारखंड पुलिस ने गोवा से नेपाल भेजी जा रही डेढ़ करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. यह कार्रवाई शनिवार को उत्पाद विभाग और सिमडेगा पुलिस की संयुक्त टीम ने की. ट्रक में भरकर शराब को नेपाल भेजा जा रहा था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नंबर का ट्रक सिमडेगा के रास्ते नेपाल की ओर जा रहा था. सदर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने शामटोली रोड पर ट्रक को रोका. ट्रक की जांच करने पर उसमें शराब के कई कार्टन पाए गए. परमिट में गड़बड़ी पाए जाने के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया.
उत्पाद विभाग के अधीक्षक राजीव नयन और इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान ने बताया कि जब ट्रक सवारों से शराब ले जाने का परमिट मांगा गया, तो उन्होंने कुछ कागजात दिए. जांच के बाद यह पाया गया कि परमिट में गड़बड़ी थी. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
राजीव नयन ने बताया कि ट्रक में लदी अंग्रेजी शराब की कुल कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. दो दिन पहले भी सिमडेगा पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक करोड़ रुपए मूल्य की शराब जब्त की गई थी. सिमडेगा के रास्ते ओडिशा और गोवा से बड़े पैमाने पर बिहार और नेपाल में शराब की तस्करी की जा रही है.
गौरतलब है कि सिमडेगा में इससे पहले गांजे की एक बड़ी खेप भी पकड़ी गई थी, जिसके बाद गांजे की तस्करी में कुछ कमी आई है. लेकिन अंग्रेजी शराब की तस्करी लगातार जारी है. पुलिस और उत्पाद विभाग ने अब शराब तस्करी के इस नेटवर्क पर पूरी तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी है.
Also Read : कल कोकर और उसके आसपास के इलाके की बत्ती होगी गुल