रांची: डेविड कैंपियन स्क्वाश के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए पहली बार भारत आए है. रांची के अलबर्ट एक्का चौक में चल रहे क्रास कोर्ट एकेडमी में 6-12 अक्टूबर तक चल रहे कैंप में वह स्क्वाश खिलाड़ियों को खेल की तकनीक से अवगत कराएंगे. कैंप में ब्वायज अंडर 13 के वेदांत (रैंक 5), अंडर 19 में शिवेश कनोई (रैंक 32) और विराज गुप्ता (रैंक 72) कैंप में भाग ले रहे है. वहीं गर्ल्स अंडर 11 अविशा (रैंक 11), अंडर 15 आद्या बुधिया (रैंक 3) और ब्रिया शर्मा (रैंक 12) भाग ले रहे है. डेविड कैंपियन इंग्लैंड के नेशनल कोच है. उन्होंने स्क्वाश के निक मैथ्यू, जेम्स विल्सट्राप और लौरा मसारू जैसे खिलाड़ियों को कोचिंग दी है. डेविड कैंपियन को रांची कैंप में बुलाने में अहम भूमिका क्रॉस कोर्ट की फाउंडर श्वेता बुधिया और हेड कोच पुनीत पारीक की रही है.

Share.
Exit mobile version