नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का चौथा वॉर्म अप मैच आज 30 सितंबर को गुवाहाटी में खेला जाना है. बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का टेस्ट होगा. अभ्यास मैच के दौरान दोनों टीमें ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे सकती है, क्योंकि वॉर्म अप मैचों को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है. इंग्लैंड टीम का सबसे मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी में गहराई का होना है. ये दोनों टीमें पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. भारत ने हाल ही में एशिया कप जीता और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती है जबकि इंग्लैंड की टीम पिछले वनडे विश्व कप की विनर है और हाल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया था.
भारतीय टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में आराम करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे सकता है. भारत के स्पिनरों कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के पास खुद को परखने का यह अच्छा मौका होगा. शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या एक बार फिर एक साथ नजर आएंगे. बता दें कि मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली. मार्क वुड, क्रिस वोक्स.
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद आज झारखंड सरकार की पहली…
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
This website uses cookies.