टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 137 रन बनाये थे. जबाव में इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं गेंदबाजों में सैम करेन सर्वाधिक 3 विकेट झटके.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 138 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया और टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं गेंदबाजों में सैम करेन सर्वाधिक 3 विकेट झटके.