Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब पुलिस ने कॉलेज परिसर में घुसकर न केवल छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बल्कि कॉलेज के प्रिंसिपल को भी बुरी तरह से मारा. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने प्राचार्य के साथ गाली-गलौज भी की. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक शिक्षक घायल हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा विवाद भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल-6 में हुई रैगिंग से जुड़ा हुआ है. जब कॉलेज प्रशासन को रैगिंग की जानकारी मिली तो प्राचार्य और अन्य प्रबंधन के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे थे. यहां सीनियर छात्रों को समझाने के बाद सभी ने वहां से बाहर जाने का फैसला किया. हालांकि, इसके बाद पुलिस की एक बड़ी टीम कॉलेज परिसर में पहुंची और स्थिति को कंट्रोल करने के बजाय हिंसा पर उतर आई.
मारपीट के अलावा प्राचार्य को अपशब्द भी कहे
पुलिस ने जब कॉलेज परिसर में आकर छात्रों और प्राचार्य के साथ मारपीट शुरू की तो प्रिंसिपल ने खुद की पहचान बताते हुए पुलिसकर्मियों से अपील की कि वह एक जिम्मेदार अधिकारी हैं, लेकिन उनकी बातों का पुलिस पर कोई असर नहीं हुआ. प्राचार्य और सीनियर छात्रों के साथ पुलिस ने बुरी तरह मारपीट की और गाली-गलौज भी की. इस दौरान कई शिक्षक भी घायल हो गए हैं.
प्राचार्य ने सख्त कार्रवाई की मांग की
प्राचार्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. उन्होंने एएसपी और संबंधित विभाग से भी इस घटना पर कार्रवाई की मांग की है. प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से वह और कॉलेज के अन्य सदस्य काफी आहत हैं.
सिटी एसपी ने कहा-दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले में सिटी एसपी रामदास ने कहा है कि कॉलेज प्रबंधन की तरफ से लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि जांच में अगर पुलिसकर्मियों की गलती पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: बम धमाकों की चपेट में आए नौनिहाल, किसी का फटा हाथ तो कुछ लहूलुहान