Joharlive Team

रांची । रांची-मुरी रूट पर गौतम धारा स्टेशन के आगे मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया है। इस कारण मुरी से रांची जाने वाला रूट बाधित हो गया है। कई ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई है। इनमें न्यू दिल्ली रांची राजधानी, हावड़ा-हटिया, इस्लामपुर-हटिया, मौर्य एक्सप्रेस, टाटा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल थीं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि सुबह 6.15 बजे मुरी- रांची सेक्शन पर गौतम धारा- गंगा घाट स्टेशनों के बीच एक गुड्स ट्रेन का इंजन फेल हो गया जिससे मालगाड़ी खड़ी हो गयी थी। रांची-मुरी मार्ग की रेल यातायात 10.30 बजे से सुचारू रूप से शुरू हो सका। इसके चलते ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा हटिया एक्सप्रेस गौतम धारा स्टेशन पर सुबह 6.35 पर रोक दी गयी थी। इसके अलावा गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस को गौतम धारा स्टेशन पर, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को कीटा स्टेशन पर, न्यू दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस कीटा स्टेशन पर, भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस को सिली स्टेशन पर, टाटा-रांची एक्सप्रेस मुरी स्टेशन पर, जयनगर-रांची एक्सप्रेस तुलिन स्टेशन पर, आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर झालदा स्टेशन पर और टाटा-हटिया पैसेंजर को इलू स्टेशन पर रोका गया था।

Share.
Exit mobile version