नई दिल्ली: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में चल रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में हैरी ब्रुक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. दूसरे दिन के खेल में, ब्रुक के नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 300 रन का आंकड़ा पार किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियम्सन की 93 रनों की पारी की मदद से 348 रन बनाए. इंग्लैंड ने जब अपने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की, तब टीम का स्कोर 71 रन पर 4 विकेट था, लेकिन इसके बाद हैरी ब्रुक और ओली पोप ने 151 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड की पारी को संभाला। ब्रुक ने 123 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया, जो उनका सातवां टेस्ट शतक था. इस शतक के साथ ब्रुक ने एक और बड़ा मील का पत्थर हासिल किया.
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए, और अब वह सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. ब्रुक ने यह आंकड़ा 2300 गेंदों में पूरा किया, जबकि उनसे पहले उनके साथी खिलाड़ी बेन डकेट ने 2293 गेंदों में 2000 रन बनाए थे.