रांचीः शहरी क्षेत्र के विभिन्न जल स्रोतों के आसपास से अतिक्रमण हटेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने टास्क फ़ोर्स का गठन कर दिया है. डीसी रांची व नगर आयुक्त अमित कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में बड़ा तालाब, हरमू नदी, हिनू नदी, कांके डैम एवं अन्य नदी-जलाश्यों के सीमाना से 15 मीटर के तहत पड़ने वाले सभी अनाधिकृत भवनों को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू किये जाने पर बातें हुईं.
कल हरमू नदी के आसपास से हटेगा अतिक्रमण
हरमू नदी के आस पास से अंचलाधिकारी हेहल की अध्यक्षता में गठित टीम 12 सितंबर 2023 तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, हिनू नदी के आसपास से अंचलाधिकारी अरगोड़ा की अध्यक्षता में गठित टीम 13 सितंबर 2023 और 14 सितंबर 2023 को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. कांके डैम के आसपास से अंचलाधिकारी हेहल की अध्यक्षता में गठित कमिटी 15 सितंबर 2023 और 16 सितंबर 2023 को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. गठित टीम को उनके दायित्व के अनुसार संयुक्त रूप से वैसे सभी अनाधिकृत संरचना जो की नदी के सीमाना से 15 मीटर के अन्तर्गत आते हैं, उसे अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई करेंगे. अनाधिकृत संरचना को हटाने के लिए उपयोग में आने वाले मशीन उपकरण को रांची नगर निगम रांची के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा.