Joharlive Team
- ठेले-खोमचे वालों को सड़क से हटाने का दिया गया निर्देश
- दुकानदारों पर भी हो सकती है कार्रवाई
रांचीः नगर निगम की ओर से शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। निगम की इनफॉर्मेंट टीम द्वारा बहू बाजार चौक से कर्बला चौक होते हुए विक्रम चौक तक सड़क पर लगे ठेले खोमचे इत्यादि को हटाया गया। इस दौरान सैकड़ों पर लगे ठेले और खोमचे वालों को सड़क से हटाने का साथ-साथ उन्हें निर्देश दिया गया कि वे आगे ऐसा दोबारा नहीं करेंगे।
बहु बाजार चौक कर्बला चौक और विभिन्न स्थानों पर कई दुकानदार ऐसे भी थे, जिन्होंने अपने दुकान की सीमा बढ़ाकर सड़क तक कर ली था और अपने सामान का बिखराव किया था। उन्हें भी समेटने का निर्देश दिया गया। इनमें होर्डिंग, बोर्ड, व कई अन्य सामग्रियां भी थीं।
हर दिन चलेगा अभियान –
निगम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन चलेगा।जिससे कि रांची की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा सकेगा। इसका निर्देश खुद नगर आयुक्त मनोज कुमार ने दिया है। अभियान की शुरुआत शनिवार से ही हुई है, कहा गया कि इससे जाम की स्थिति से निजात मिल सकेगा। बताया गया कि लोगों पर कार्रवाई के भी निर्देश हैं।
पहले भी चले हैं अभियान, नहीं होता असर –
बता दें कि इससे पहले भी कई बार निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया गया है। लेकिन इसके दूरगामी परिणाम नहीं आते हैं। चंद दिनों तक इसका असर दिखता है, जिसके बाद ठेले खोमचे व दुकानदार पुराना रवैया अपना लेते हैं। इससे सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और आम लोगों को परेशानी होती है। निगम के पास अतिक्रमण हटाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।