रांची: जिला प्रशासन की ओर से लाईन टैंक रोड के पास रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सड़क के किनारे बनी झुग्गियों और गुमटियों को हटाया गया. दिन के करीब एक बजे के जिला प्रशासन की टीम अचानक लाइन टैंक रोड पहुंची और सड़कों के किनारे बने होटल, ढाबों एक-एक कर को तोड़ना शुरू कर दिया. वहीं लोगों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से संबंधित जिला प्रशासन कि और से कोई पूर्व चेतावनी या नोटिस नहीं दिया गया था. प्रशासन के लोग व पुलिस टीम आयी और दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया.

झारखंड विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के वजह से चलाया जा रहा अभियान

होटल ली लैक के पास भी चाय बेचनेवालों की गुमटी तोड़ दी गई. अचानक हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूकान लगाने वालों ने विरोध भी किया. अतिक्रमण हटाने के क्रम मे होटल ली लैक के पास पुलिस की पीसीआर टीम भी मौजूद थी. पूछने पर पीसीआर वाहन में बैठे पुलिसकर्मी ने बताया कि यह अभियान झारखंड विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है इसलिए चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : ठंड ने दी दस्तक, सुबह-शाम कनकनी का एहसास

Share.
Exit mobile version