रांची:  रांची नगर निगम प्रशासक के आदेश पर निगम क्षेत्रांतर्गत सड़कों को जाम मुक्त तथा अतिक्रमण मुक्त करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज 8 मई को रांची नगर निगम की टीम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान कचहरी चौक, शहीद चौक से लेकर परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक चलाया गया. दंडाधिकारी व पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध निर्माण को गिराया गया. अवैध अस्थाई संरचनाओं को हटाते हुए सामान भी जब्त किया गया. बता दें कि अतिक्रमण मुक्त अभियान के पूर्व सभी दुकानदारों एवं विक्रेताओं को माइकिंग के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटाने का निदेश निगम द्वारा दिया गया था, जिसके उपरांत निगम द्वारा समान जब्त करते हुए कार्रवाई की गई.

बरियातू में फिर सज गई दुकानें

दो दिन पहले रांची नगर निगम की टीम ने दो दिन पहले ही रिम्स से लेकर बूटी मोड़ तक अतिक्रमण हटाया था. दो दिन बीतने के बाद ही रोड किनारे फिर से दुकानें सज गई. वहीं अस्थाई स्ट्रक्चर को खड़ा किया जा रहा है. जिससे साफ है कि इन दुकानदारों और अतिक्रमण करने वालों को रांची नगर निगम की कार्रवाई का कोई डर नहीं है.

Share.
Exit mobile version