धनबाद: जिले के बिशनपुर क्षेत्र के बाबूडीह में बुधवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. जहां लगभग एक एकड़ के सरकारी जमीन पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर जमीन को अपने कब्जे में कर रखा था. बता दे कि वहां से बालू-गिट्टी का भी कारोबार किया जा रहा था. वहीं प्रशासनिक विभाग का कहना है कि अगर वह वहां से बालू और गिट्टी को नहीं हटाते हैं, तो उसे पर भी कब्जा कर लिया जाएगा. फिलहाल एक-एक कर के जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर लिया गया है. इस पर अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है कि किसने यह एक एकड़ जमीन को अपने कब्जे में कर रखा है.
वहीं नगर आयुक्त के पास अतिक्रमण की सूची आई हुई है, जिसको लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि इस पर भी एक-एक कर के कार्रवाई की जाएगी और अवैध रूप से कब्ज की हुई जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. साथ ही अतिक्रमणकारियों के ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह : दो पक्षों के विवाद के बाद पथराव, मौके पर पुलिस तैनात