रांची। लालपुर स्थित डिस्टलरी पुल से कोकर के बीच सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ मंगलवार को अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इसके विरोध में कुछ देर के लिए बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेताओं ने सड़क पर बैठ कर कोकर- लालपुर मार्ग को जाम कर दिए । लेकिन फिर निगम के अधिकारियों और पुलिस ने सड़क जाम तुरंत हटवाया।
मौके पर टाउन वेंडिंग कमिटी (टीवीसी) मेंबर शर्मिला नेवार ने कहा कि जब तक दुकान बनाकर स्थाई रूप से सब्जी विक्रेताओं को नहीं दिया जाएगा। तब तक हम लोग दूसरे जगह सब्जी लगाने नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मियों से हमने आदेश की कॉपी मांगी तो आदेश की कॉपी भी नहीं दिखाया गया।
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस रोड पर करीब 400- 450 परिवार अलग-अलग सब्जी की दुकान लगाते हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि जिस तरह से मछली, मीट और अंडा बेचने वालों के लिए अलग से मार्केट बनाकर इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, वही सुविधा सब्जी विक्रेताओं को भी मिलनी चाहिए। सब्जी मार्केट तैयार करने के बाद ही उन्हें हटाना चाहिए।
नगर निगम की विजिलेंस टीम मंगलवार को लालपुर पहुंची और सब्जियों को जब्त करना शुरू किया। 407 ट्रक में सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को जबरन जब्त किया गया। सब्जी विक्रेता संघ की पुतुल देवी ने बताया कि गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए सब्जी विक्रेताओं को हटाना अन्याय है। इस दौरान प्रशासन और सरकार के खिलाफ सब्जी विक्रेताओं ने जमकर नारेबाजी की ।
इस संबंध में रांची नगर निगम के अपर प्रशासक कुमार सिंह पाहन ने कहा कि शहरी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को शिफ्ट किया जा रहा है। सब्जी विक्रेता नगर निगम के अधिकारियों का सहयोग करें ताकि शहर को जाम मुक्त बनाया जा सके। वहीं दूसरी ओर नगर निगम की विजिलेंस टीम अतिक्रमण मुक्त कर आगे बढ़ी। इसमें कुछ दुकानदार चुन्ना भट्टा के सड़क के किनारे सब्जी की दुकान लगा कर बैठ गए।