बोकारो : सदर अस्पताल के मुख्य गेट से दो साल में अतिक्रमण नहीं हटवाया जा सका. अब यह मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. मालूम हो कि सदर अस्पताल एवं आयुष चिकित्सा विभाग पड़ोस में है, दोनों अस्पतालों का गेट सटे हुए हैं, जिसके कारण मरीजों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. लिहाजा दो वर्षो से जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा डीसी, एसपी, डीडीसी, एसडीएम को पत्र लिखा जा रहा है लेकिन इन अधिकारियों के लापरवाही से आज तक अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई करवाई नहीं हुई. सबसे बड़ी बात है कि यदि अस्पताल में अगलगी की घटनाएं होती हैं तो कई लोगो की जान बचाना इसलिए मुश्किल होगा कि अस्पताल का गेट अतिक्रमित होने के कारण अग्निशमन की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाएगी. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी की मानें तो आए दिन दुकानदारों द्वारा आयुष चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कहासुनी होते रहती हैं, लेकिन सक्षम अधिकारी संज्ञान नही लेते है.
इसे भी पढ़ें: खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक को राज्यपाल ने लौटाया, कहा- सरकार पुनर्विचार करे