छत्तीसगढ़: राज्य के सुकमा जिले के कोन्टा इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जवानों ने मौके से तीन ऑटोमैटिक राइफल सहित कई हथियार बरामद किए हैं. यह मुठभेड़ 22 नवंबर को तड़के उस समय हुई, जब डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम नक्सलियों की घेराबंदी करने निकली थी. सूचना के मुताबिक, नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे थे.
कांकेर में 4 दिन तक चला एनकाउंटर
इससे पहले कांकेर के टेकामेटा इलाके में 4 दिन तक जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें 5 नक्सलियों को मार गिराया गया. यह पहली बार है जब अबूझमाड़ के घने जंगलों में इतने लंबे समय तक कोई मुठभेड़ हुई. इसमें डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की.