श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों में देर शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ शुरू हो गईं. इन मुठभेड़ों में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ हुई.
बांदीपुरा में मुठभेड़
सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि बांदीपुरा जिले के केटसुन वन क्षेत्र में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना ने तलाशी अभियान चलाया, जिस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है. सेना के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है और इलाके में लगातार गश्त जारी है.
कुपवाड़ा में मुठभेड़
इसी दौरान, कुपवाड़ा जिले में भी सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रात भर तलाशी अभियान चलाया.जानकारी के अनुसार, जैसे ही सुरक्षा बल एक संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया. कुपवाड़ा में भी तलाशी अभियान जारी है.
चार दिनों में चार मुठभेड़
बता दें कि ये दोनों मुठभेड़ कश्मीर घाटी में पिछले चार दिनों में हुई चार मुठभेड़ों का हिस्सा हैं. इससे पहले, 2 नवंबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले और मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें दो स्थानीय और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल था. श्रीनगर मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे.