बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेंड्रा जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. शुक्रवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने दोनों नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 44 बैल जब्त, तीन गिरफ्तार