श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में 28 सितंबर को सुबह एक मुठभेड़ शुरू हुई. इसमें अब तक तीन सैनिक और एक पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, दो आतंकवादी एक घर में छिपे हुए हैं और लगातार गोलीबारी कर रहे हैं.
एक घर में छिपे हैं दो आतंकी
खुफिया सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. जैसे ही सुरक्षा बलों ने गांव को घेरना शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग कर दी. इस मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, दो आतंकवादी एक घर में छिपे हुए हैं और लगातार गोलीबारी कर रहे हैं.
Also Read: दिल्ली में चार बेटियों के साथ पिता ने कर ली खुदकुशी, फ्लैट से बदबू आने पर हुआ खुलासा
सुरक्षा बलों ने इलाके को किया सील
सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है. यह ऑपरेशन संयुक्त सुरक्षा बलों की इंटेलिजेंस जानकारी पर आधारित है, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त है. सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है और प्रशासन स्थिति पर निगरानी रखे हुए है. ऑपरेशन अब भी जारी है.
https://x.com/ANI/status/1839868668739563737