उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा रक्षक (वीडीजी) घायल हो गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रेस बयान के अनुसार, कल देर शाम संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में इनपुट मिलने के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर जिले के बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन की सीमा में सुरक्षा ग्रिड को सक्रिय कर दिया. राईवार की सुबह पुलिस पिकेट सांग की एक पार्टी अपने साथ वीडीजी सदस्यों को लेकर चोचरू गाला हाइट्स की ओर बढ़ी, जहां लगभग 07:45 बजे पुलिस पार्टी और छिपे हुए आतंकवादियों के एक समूह के बीच आमना-सामना हुआ. इस दौरान जेकेपी का एक वीडीजी सदस्य घायल हो गया. उन्होंने कहा कि सेना और सीआरपीएफ पार्टियों के साथ एसओजी आगे बढ़ गई है और इलाके की घेराबंदी कर रही है. जे-के पुलिस ने बयान में कहा कि मीडिया और नागरिकों से अनुरोध है कि वे अनौपचारिक असत्यापित रिपोर्ट न चलाएं.
ये भी पढ़ें: संदेशखाली में आर्म्स रिकवरी पर बोली अग्निमित्र पॉल, टीएमसी को बैन कर ममता बनर्जी को करें अरेस्ट