बोकारो: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के साथ ही एक बार फिर झुमरा पहाड़ चर्चा में आ गया है. मंगलवार को झुमरा पहाड़ के आसपास नक्सली दस्ते के आने की सूचना पर अभियान में लगे सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और बोकारो पुलिस आमने सामने हो गयी और दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई. इस मुठभेड के दौरान नक्सल दस्ता घने जंगल में भाग निकला. उधर नक्सल अभियान से जुड़े पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवान भी अपना अभियान जारी रखते हुए नक्सलियों की टोह में लगे हैं. इस मुठभेड में किसी के घायल होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ किया घटना चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के डंडरा में हुई.
बता दें कि नक्सल अभियान में लगे अर्धसैनिक बल और बोकारो पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नक्सली दस्त वीरसन उर्फ चंचल क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है और उसके साथ हथियारबंद 14 से 15 लोग शामिल हैं. इसी के बाद पुलिस सक्रिय हुई और अपना अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गया. रह-रह कर दोनों ओर से देर तक फायरिंग के बाद नक्सली जंगल में भाग निकले, जिनके पीछे अभियान चलाने वाला पुलिस दल भी लगा हुआ है. इस घटना से एक बार फिर यह साबित हो गया कि झुमरा जो काभी नक्सलियों का केंद्र स्थल और प्रशिक्षण स्थल हुआ करता था, वहां से खदेड़े जाने के बाद भी भाकपा माओवादी से जुड़े नक्सलियो का मोहभंग नहीं हुआ. वह लगातार इस क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस क्षेत्र को नक्सल मुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में सड़क दुर्घटना में हर दिन 11 लोगों की मौत, जागरूकता से होगा बचाव
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.