नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 40 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन अभी भी मुठभेड़ जारी है. रात होने के कारण पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि कुल कितने नक्सली मारे गए हैं. लेकिन सूत्रों के अनुसार, मृतकों की संख्या 40 से अधिक हो सकती है. पूरे इलाके में सर्चिंग जारी है और मौके से बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.