रांची। बुढ़मू थाना क्षेत्र में पुलिस और टीपीसी उग्रवादी संगठन बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ दोपहर करीब 3 बजे की है। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली है। जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख टीपीसी जंगल का फायदा उठाकर भाग गए।पुलिस ने मौके से राइफल समेत कई अन्य सामान बरामद किया है। इधर, एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि जंगल मे सर्च अभियान जारी है। सर्च अभियान में झारखंड जगुआर और रांची पुलिस की टीम शामिल है।
जंगल मे बैठकर शराब की पार्टी कर रहे थे उग्रवादी
एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी बुढ़मू के जंगल में जमा होकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। वहीं, जंगल मे शराब की पार्टी चल रही है। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई पुलिस को भारी पड़ता देख बर्बादी भागने में सफल रहे।