चतरा । राजपुर थाना क्षेत्र के झारखंड-बिहार सीमाक्षेत्र ईलाके में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ हुआ है। प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली नेता इंदल व गौतम पासवान के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। हालांकि, नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भागे है।
जंगल की घेराबंदी कर राजपुर पुलिस व सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। चतरा एसपी मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे है। सूचना आ रही है कि इस अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिल सकती है।
नक्सली संगठन मना रहे है शहीद सप्ताह
लंबे समय के चुपी के बाद जिला में नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के फिराक में है। नक्सली संगठन शहीद सप्ताह मना रहे है। एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि नक्सली दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
एसपी के निर्देश पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सत्यापन करते हुए जंगल में एलआरपी पर निकली थी। इसी दौरान अचानक सुरक्षाबलों कल देख नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया।
जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों के तरफ से भी फायरिंग हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है। फिललाल इलाके को घेराबंदी कर कार्रवाई चल रही है।