सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के चोपन थाना क्षेत्र में झारखंड के गढ़वा जिला निवासी एक व्यक्ति की कार को किराए पर सोनभद्र के लिए बुक करके रास्ते में चालक को असलहा दिखाकर लुट लिए जाने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो अंतरराज्यीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपराधी व चोपन पुलिस और एसओजी के बीच मंगलवार की रात दो बजे हुई मुठभेड में पुलिस की जबाबी कार्रवाई में एक लूटेरे के दाहिने पैर में गोली लग गई है। जबकि, दूसरे अपराधी को घेरेबंदी करके दबोच लिया गया। घायल लूटेरे को पुलिस ने चोपन सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी कालू सिंह व सीओ सीटी राहुल पाण्डेय ने मौके का निरीक्षण किया है।
चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि चार दिन पूर्व गढ़वा से कार बुक करके सोनभद्र जिले के मालोघाट के आगे कार को लूट लिया। कार चालक को चोपन के मंगलेश्वर मार्ग स्थित अवई नहर पर जंगल मे छोड़ कर कार लेकर फरार हो गए। जांच पड़ताल दो दिनों के भीतर ही दो लोगों को कार सहित गिरफ्तार किया गया।
लूट की कार से छह फरवरी की रात बिहार राज्य सासाराम जिले में किसी बड़े व्यवसायी की हत्या व लूट करने की योजना थी। इसमें दो और शातिर अपराधी शामिल हैं। पकडे़ गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध 25 – 25 हजार रुपये का इनाम सोनभद्र पुलिस ने घोषित किया था।