मेदिनीनगर । पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी और पुलिस-सीआरपीएफ के बीच रविवार रात कई घंटे तक मुठभेड़ हुई। एक उग्रवादी को गोली लगने की सूचना है लेकिन अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार नौडीहा बाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार की सीमा से लगने वाले इलाके डगरा और सरईडीह के बीच करकट्टा इलाके में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी की गतिविधियां देखी गईं। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम इलाके में पहुंची। इसी बीच पुलिस को देखकर उग्रवादियों की ओर से फायरिंग की जाने लगी। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाई। इस दौरान एक उग्रवादी को गोली लग जाने की सूचना है। घटनास्थल नौडीहा बाजार मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर एवं जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर है। जिला पुलिस के साथ मुठभेड़ की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को अपनी घेराबंदी में ले लिया।
नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे इलाके को पुलिस और सीआरपीएफ ने घेराबंदी कर रखी है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
(हि.स.)